मैनपुरी। जनपद में निजी कालेजों के संचालक अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के दो सौ से अधिक बोर्ड परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है। डीआईओएस ने लापरवाह कालेजों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में प्रत्येक विषय में 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होता है। जिसके अंक विद्यालय से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने होते हैं, लेकिन बार-बार की चेतावनी के बाद भी जनपद के कुछ कालेजों के संचालक व प्रधानाचार्य इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते 200 से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। परिषद ने इस संबंध में हाईस्कूल स्तर के सात तथा इंटरमीडिएट स्तर के तीन कालेजों के नाम डीआईओएस को भेजे हैं। डीआईओएस जीएस राजपूत ने इन कालेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इंटर मीडिएट में शारीरिक शिक्षा और व्यायाम के अंक अपलोड करने होते हैं। तीन कालेजों में इन अंकों को भी अपलोड नहीं किया है।
अधिकारियों के आदेशों को नहीं मान रहे निजी कालेज